भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर। ऑनलाइन ठगी में पकड़े गए साइबर ठग के अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। ऑनलाइन ठगी के दौरान अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बाद आरोपी ने उसी पैसे को एक दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट कर दिया था और उससे नगदी ले ली थी। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि ठगी करने वाला युवक एक गिरोह से जुड़ा हुआ है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...