भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर। सांसद अजय मंडल और सोशल मीडिया के पत्रकारों पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच जारी है। बुधवार को दोपहर में हवाई अड्डा गेट पर घटना हुई थी। सोशल मीडिया के पत्रकार कुणाल और सुमित ने सांसद और उनके गुर्गों पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ से सांसद ने भी दो अज्ञात शख्स के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। तिलकामांझी थाने में केस दर्ज किए जाने के बाद जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...