भागलपुर, मई 2 -- भागलपुर। सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार गुरुवार देर रात भागलपुर पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे रात में ही मुलाकात की और गुलदस्ता आदि देकर स्वागत किया। मंत्री शुक्रवार दोपहर तीन बजे समाहरणालय के सभाकक्ष में सहकारिता विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगे। खासकर गेहूं अधिप्राप्ति की प्रगति के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। मंत्री की बैठक में शामिल होने के लिए तमाम अधिकारियों को बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...