भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर। नगर निगम क्षेत्र के सभी 51 वार्डों में विकास कार्यों की रूपरेखा तय करने को लेकर मंगलवार को निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। इस दौरान सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने वार्डों में विकासात्मक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही अलग-अलग योजनाओं के लिए प्रस्ताव भी पारित किये। इस दौरान वार्डों में हथिया नाला समेत अन्य सभी नालों तथा वार्डों में सड़क निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। मौके पर नगर निगम की महापौर डॉ बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ प्रीति, उप महापौर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, स्थायी समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा, डॉ प्रीति शेखर, रंजीत कुमार मंडल समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...