भागलपुर, फरवरी 2 -- भागलपुर : सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमाओं का हो रहा स्थापन भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर समेत देशभर में बसंत पंचमी की शुरुआत रविवार सुबह 9 बजकर 14 मिनट से शुरू हो चुकी है। पंचमी तिथि सोमवार सुबह 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस दिन पंचमी तिथि सूर्योदय और दोपहर के बीच में व्याप्त रहती है, उस दिन को सरस्वती पूजा के लिए उपयुक्त माना जाता है। सरस्वती पूजा को लेकर जगह-जगह मां सरस्वती की प्रतिमाएं बैठाई जा रही हैं। विधि-विधान से मां की पूजा-अर्चना की जा रही है। हालांकि कई जगहों पर सोमवार को मां की प्रतिमा बैठाई जाएगी। पूजा को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...