भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर : सरकारी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की तैयारी जारी भागलपुर । शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार 29 नवम्बर को सरकारी विद्यालयों में हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा तथा निपुण बनेगा बिहार हमारा दोनों थीम पर अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इससे संबंधित अधिसूचना विभाग की प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने भागलपुर के जिला शिक्षा कार्यालय को जारी की। डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने बताया कि जिले के स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक अभिभावक संगोष्ठी में भाग लें। अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों से अवगत कराया जाए। गोष्ठी के आयोजन को लेकर शुक्रवार को सभी विद्यालयों में तैयारियां जारी रही। अभिभावकों को संगोष्ठी में शामिल होने के लिए सूचना भेजी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...