भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर। शुक्रवार सुबह समीक्षा भवन के सभागार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी का मेडिटेशन कार्यक्रम किया गया। इसमें जिला मुख्यालय के सभी पदाधिकारी एवं सभी कर्मी शामिल हुए। कर्म योग एवं सुशासन के लिए मेडिटेशन क्यों जरूरी है? इस विषय पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी शेफाली दीदी ने काफी देर तक तार्किक वक्तव्यों से प्रासंगिकता पर बल दिया। कार्यक्रम में मौजूद जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मेडिटेशन के टिप्स पाकर कई अधिकारी और कर्मचारी संतुष्ट दिखे। सबों ने तनाव दूर करने के उपायों को ग्राह करने की आवश्यकता बतायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...