भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर। अवैध हथियार और शराब तस्करी पर रोक के साथ ही संदिग्धों की तलाश में पुलिस जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाएगी। इसको लेकर एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है। उन्होंने वाहन चेकिंग के लिए रोजाना जगह और समय बदलने को कहा है। एक ही जगह पर चेकिंग होने से संदिग्ध दूसरे रास्ते का इस्तेमाल कर निकल सकते हैं। पुलिस मुख्यालय ने भी चुनाव को देखते हुए वाहन चेकिंग पर जोर देने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...