भागलपुर, नवम्बर 8 -- भागलपुर । भागलपुर समेत जिले की सात विधानसभा सीटों पर मतदान 11 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू होगा। वहीं नौ नवंबर रविवार की शाम छह बजे तक ही प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार का मौका मिलेगा। ऐसे में शनिवार से लेकर रविवार शाम तक बचे शेष समय में चुनाव प्रचार के लिए सभी प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। जगह-जगह ध्वनि विस्तारक यंत्र से चुनावी घोषणाएं की जा रही हैं। वहीं जिला निर्वाचन प्रशासन की ओर से सभी बूथों पर तैयारियों को तेज कर दिया गया है। सेक्टर पदाधिकारी घूम-घूमकर बूथ पर व्यवस्था देख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...