भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर। नगर निगम अंतर्गत बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ के सदस्यों ने एक बार फिर से बीते 21 अप्रैल को निगम अधिकारियों संग हुई वार्ता की उन्हें याद दिलाई है। दरअसल, उन्हें 503 रुपये रोजाना की दर से हर महीने की सात तारीख को वेतन देने पर सहमति बनी थी। संघ के सदस्यों ने इस बाबत सोमवार को निगम में प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की है। साथ ही कहा है कि ऐसा नहीं होने की सूरत में एक बार फिर से वह लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...