भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर । भागलपुर शहर में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जरूरी काम के लिए लोगों की भीड़ बढ़ गई। रविवार के अवकाश के दूसरे दिन मायागंज व सदर अस्पताल, कचहरी परिसर, सदर अनुमंडल कार्यालय, विश्वविद्यालय समेत अन्य कार्यालयों में लोग कामकाज कराने के लिए परेशान रहे। तेज धूप के कारण लोग गर्मी से बेहाल रहे। वहीं सड़क पर वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई। खासकर रेलवे स्टेशन चौक, उल्टापुल, पटलबाबू रोड, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक इलाके में ट्रैफिक का काफी दबाव रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...