भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर। राजस्व विभाग ने कई अधिकारियों का तबादला किया है। गोपालगंज में राजस्व अधिकारी-सह-कानूनगो रहे मृत्युंजय कुमार मिश्रा इसी पद पर भागलपुर में बंदोबस्त कार्यालय में योगदान देंगे। इस कार्यालय में तैनात रहे शंकर शरण उपाध्याय को कैमूर और दिलीप कुमार रजक को शिवहर भेजा गया है। औरंगाबाद के ओबरा में राजस्व अधिकारी रहे सुरेंद्र कुमार को सन्हौला का नया आरओ बनाया गया है। पटना के दनियावां में आरओ रहे सुरेश प्रसाद सिंह अब गोराडीह के आरओ होंगे। बंदोबस्त के प्रभारी पदाधिकारी कुमार कुंदल लाल को पटना भेजा गया है। कटिहार के कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन और नालंदा के उदय शंकर मिश्रा को भागलपुर का भागलपुर में अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाकर भेजा गया है। भागलपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी चंदन कुमार को सुपौल का नया अपर जिला भू अर्जन प...