भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर । नवरात्र की षष्ठी तिथि को मंदिरों व घरों में मां कात्यायनी का पूजन भक्ति भाव से किया गया। लोगों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ कर मां की आरती उतारी। नवरात्र को लेकर शहर में जगह-जगह लाउडस्पीकर पर मंत्रोच्चार गूंज रहे हैं। 29 सितंबर को नवरात्र की सप्तमी तिथि पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं मंदिरों के पट को दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद मां की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इधर, शहर के दुर्गाबाड़ी व काली बाड़ी में रविवार रात को ही प्रतिमा को वेदी पर स्थापित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...