भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर । जिले में बुधवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के विभिन्न मुहल्लों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। सुबह से ही प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वैदिक विधि विधान से पूजा पाठ जारी है। रंग बिरंगे पंडाल में विराजमान आकर्षक मूर्तियों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इधर, मंगलवार को तीज व चौरचंदा पर्व पूरी आस्था व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। बुधवार सुबह व्रती महिलाओं ने उपवास का पारण कर प्रसाद ग्रहण किया। अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए भगवान शिव व मां पार्वती की आराधना की। त्योहारों को लेकर बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भीड़ लगी रही। फल, मिठाई, कपड़े व आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...