भागलपुर, जून 18 -- भागलपुर। जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी गुरुवार शाम सुल्तानगंज में होंगे। उनके साथ पूरा प्रशासनिक दल होगा। डीएम सुल्तानगंज में मेला क्षेत्र से लेकर जिला बॉर्डर धांधी बेलारी तक जाएंगे। वहां वर्तमान स्थिति के साथ ही वर्क प्लान के तहत हो रहे काम का जायजा लेंगे। दरअसल, 20 जून को प्रमंडलीय आयुक्त के साथ होने वाली बैठक से पहले वे मौजूदा स्थिति से अवगत होना चाह रहे हैं। इसको लेकर 19 जून की शाम 3.30 बजे तमाम संबंधित पदाधिकारियों को सुल्तानगंज स्थित जहाज घाट (नमामि गंगे घाट) पर उपस्थित होकर स्थल निरीक्षण में शामिल होने को कहा गया है। सामान्य शाखा से सभी पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। डीएम के निरीक्षण के दौरान एसएसपी, डीडीसी, सभी एडीएम, डीटीओ, एसडीओ, सभी अभियंता, स्मार्ट सिटी के जीएम, सुल्तानगंज के सीओ, बीडीओ, सुल्तानगंज व...