भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर। नये एसडीओ विकास कुमार शुक्रवार को सदर अनुमंडल की कमान संभाल सकते हैं। शुक्रवार को उनके आने और पदभार संभालने की चर्चा हो रही है। बताया गया कि अभी विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ की पटना में ट्रेनिंग चल रही है। गुरुवार को ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सभी एसडीओ जिला में वापस लौट जाएंगे। इसके बाद विदाई दी जाएगी। बताया गया कि शुक्रवार शाम को भागलपुर के वर्तमान एसडीओ धनंजय कुमार का फेयरवेल होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...