भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगानदी के जलस्तर में उफान के कारण नदी से सटे निचले इलाकों में तेजी से पानी भरता जा रहा है। शहर के गंगाघाट पर पानी का प्रेशर लगातार बढ़ता जा रहा है। बरारी पुल घाट समेत बूढ़ानाथ घाट, मानिक सरकार घाट, विश्वविद्यालय क्षेत्र, आदमपुर घाट, खिरनी घाट पर पानी काफी ऊपर चढ़ गया है। घाट के निकट बसे मुहल्लों में रह रहे लोग तेजी से बढ़ रहे पानी के कारण डरे हुए हैं। मानिक सरकार घाट स्थित हथिया नाला होकर पानी घरों में सटने लगा है। अगर यही स्थिति रही तो बीते वर्ष की तरह इस मुहल्ले की सड़कों पर पानी बहने लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...