भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के गंगाघाटों पर रविवार को बाढ़ का असर और बढ़ गया। जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण नये-नये इलाकों में पानी तेजी से घुस रहा है। टीएमबीयू परिसर समेत किलाघाट, बूढ़ानाथ घाट, मानिक सरकार घाट, खिरनी घाट व बरारी के सभी घाटों पर पानी और ऊपर चढ़ गया है। इन घाट पर स्थित सैकड़ों घरों के सामने पानी बह रहा है। दीपनगर घाट के कई घरों में पानी घुसने यहां रह रहे 50 से अधिक परिवारों का जीवन मुश्किल से कट रहा है। सोमवार शाम तक जलस्तर की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...