भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर। शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है। मुकम्मल सफाई सिर्फ सैंडिस कंपाउंड एरिया के चारों ओर तक ही सीमित है। अभी सैंडिस कंपाउंड एरिया में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा है। तीरंदाजी प्रतियोगिता खत्म हो गई है। शनिवार से बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू होगी। इसलिए मनाली चौक की तरफ से इंडोर स्टेडियम के पास साफ-सफाई पर अधिक ध्यान दिया गया है। संयोग ही कहें कि मात्र 50 फीट की दूरी पर नगर निगम का कार्यालय है। इसलिए पत्ता गिरने पर भी उसे उठाकर डस्टबिन में डालने के लिए कर्मियों की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...