भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर । चक्रवात मोंथा के असर से पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद शहर की हवा में धूल व प्रदूषित कणों की मात्रा कम हो गई थी। बारिश की गतिविधि थमने के बाद शहर में वायु प्रदूषण फिर से बढ़ने लगा है। सात नवंबर को सुबह 11 बजे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 84 के करीब रहा। हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर की रही। हवा की गति बढ़ने के कारण धरती की सतह के पास जमा धूलकण इधर उधर बिखर गए। हालांकि सुबह में धुंध के कारण हवा की गुणवत्ता का स्तर 125 के आसपास यानी खराब था। दोपहर तक हवा की गुणवत्ता में आंशिक सुधार हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...