भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र में गंभीर आपराधिक घटनाओं में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले की पुलिस आगे भी अभियान चलाएगी। पिछले एक महीने में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान सैंकड़ों की संख्या में कांडों में फरार आरोपियों और वारंटियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदारों को आगे भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया है। शहरी क्षेत्र की बात करें तो जोगसर, बरारी, तिलकामांझी, इशाकचक, तातारपुर और जीरोमाइल थाना क्षेत्र में दर्ज कई कांडों के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...