भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर। चुनाव को देखते हुए शहरी क्षेत्र में सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ी है। पुलिस की गश्ती को सुदृढ़ किया गया है। गश्ती की मॉनिटरिंग भी वरीय अधिकारी कर रहे हैं। वाहन जांच में सख्ती करने का निर्देश एसएसपी हृदय कांत ने दिया है। शहरी के साथ ही ग्रामीण इलाके में भी वाहन चेकिंग करने को कहा गया है। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा का जायजा लेने और रोको-टोको अभियान चलाने को भी कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...