भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र के निचले हिस्से में आई गंगा की बाढ़ का पानी उतर गया है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। करीब एक सप्ताह तक घरों में पानी जमा होने से दीवार पर दाग लग गया है। इसे छुड़ाने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। कई लोगों ने मजदूरों को रख लिया है। दीपनगर, बैंक कॉलोनी, सखीचंद घाट आदि मोहल्ले में घर-घर सफाई का काम चल रहा है। वैसे कुछ लोगों को डर है कि भादो की बारिश और हथिया नक्षत्र की बारिश होना शेष है। ऐसे में दोबारा यदि बाढ़ आ गई तो दिक्कत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...