भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर। पुलिस की सख्ती के बाद शराब भरा बैग फेंककर भागने वाले की तलाश हो रही है। मंगलवार को लोहिया पुल के पास पुलिस ने संदेह होने पर युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह बैग पुल के नीचे फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने उस बैग से छोटी और बड़ी 38 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। इस बात की आशंका जताई गई कि वह ट्रेन से शराब लेकर आया था। उस तस्कर की पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...