भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सहायता के लिए वोटर हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 1950 शुरू किया है। यहां कॉल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (सोमवार से शनिवार) किया जा सकता है। कॉल करने से पहले अपना इपिक नंबर या नाम, पता, जन्म तिथि तैयार रखना होगा। 1950 पर कॉल कर मतदाता सूची में नाम है या नहीं, कार्ड खोने पर इपिक नंबर की जानकारी ली जा सकती है। यहां प्रपत्र 6, 7, 8 की अद्यतन स्थिति (आवेदन स्वीकार हुआ या नहीं), वोट कहां डालने के लिए मतदान केंद्र का पता आदि की जानकारी मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...