भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर। वोटर आईडी कार्ड में गड़बड़ी होने पर लोगों को नोटिस जा रहा है। अब लोग इस नोटिस को लेकर सरकारी दफ्तरों की खाक छान रहे हैं। कई लोग एडीएम कार्यालय पहुंचे हैं। यहां से उन्हें बीएलओ के पास भेजा जा रहा है। इससे खफा हुए लोगों ने हंगामा कर दिया है। इसमें अधिकतर महिलाएं हैं। इन महिलाओं का कहना है कि हम सरकारी दरवाजे पर क्यों दौड़ते रहें। जबकि गलती बीएलओ के स्तर पर हुई है। मामला गंभीर देख एडीएम ऑफिस के गेट के पास सिपाही को तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...