भागलपुर, जुलाई 12 -- भागलपुर। जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का काम युद्धस्तर पर जारी है। बीएलओ मोहल्ले में जाकर वोटरों की पहचान के बाद उन्हें प्रपत्र थमा रहे हैं। बीएलओ को नये मतदाताओं को ढूंढने और पहचानने में दिक्कत भी हो रही है। नये बीएलओ को घर-घर जाकर पहचान पूछनी पड़ रही है। नसे बीएलओ की दिक्कत यह है कि वार्ड में जिस व्यक्ति से मदद ले रहे हैं। वह बीते निगम चुनाव से प्रभावित रहा है। इसलिए दूसरे के वोटर के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं कि ये अब इस मोहल्ले में नहीं रहते हैं। इससे दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...