भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं तक बीएलओ पहुंचना शुरू कर चुके हैं। इससे पहले ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि प्रत्येक मतदाता को दोनों प्रतियों में फॉर्म भरना होगा। जिसमें पूर्व से भरी हुई जानकारी की समीक्षा करनी है। गणना प्रपत्र में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो लगाना आवश्यक है। सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां फॉर्म के साथ संलग्न करनी होगी। फॉर्म अपलोड एवं अन्य तकनीकी सहायता के लिए अपने बीएलओ से संपर्क करना होगा। भरे हुए फॉर्म बीएलओ को वापस सौंपें और उसकी प्राप्ति रसीद अवश्य ले लें। जब बीएलओ जब आपके घर आएं, तो वे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र अपने साथ लेकर आएंगे, जिससे आप उन्हें पहचान सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...