भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर। निर्वाचन की तैयारी को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने एसएसपी, डीईओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बूथों पर सुरक्षा और आयोग के नये दिशा निर्देशों को लेकर मसबिरा किया गया। डीएम ने शहरी क्षेत्र में बहुमंजिली इमारतों और कॉलोनियों में अतिरिक्त सहायक मतदान केंद्र बनाने के लिए सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है। इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए 1200 वोटरों पर एक बूथ बनाने का निर्णय लिया गया है। पहले 1500 वोटर पर एक बूथ होता था। अभी पूरे जिले में 2244 बूथ है। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...