भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर। वाहन चोरी को लेकर वरीय अधिकारी की समीक्षा के बाद भी घटनाओं पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर डीएसपी सिटी ने थानेदारों के साथ बैठक की थी। गौरतलब है कि कोतवाली, तिलकामांझी और जोगसर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की सर्वाधिक घटनाएं हो रही हैं। जिले में प्रत्येक महीने 60 से 70 वाहनों की चोरी हो रही है जिनमें दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...