भागलपुर, मई 18 -- भागलपुर। शहर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसपी हृदय कांत ने संबंधित थानेदार को फटकार लगाई है। शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले 15 दिन में ही लगभग दो दर्ज वाहनों की चोरी हो चुकी है। एसएसपी ने वाहन चोरी के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है। तिलकामांझी, जोगसर, कोतवाली और मोजाहिदपुर इलाके में वाहन चोरी की सर्वाधिक घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...