भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर। शहरी और ग्रामीण इलाके में वाहन चेकिंग और रोको-टोको अभियान जारी रहेगा। चुनाव के दौरान चलाए गए अभियान में कई जगहों पर पुलिस को सफलता मिली और काफी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई थी। आपराधिक घटनाओं को भी घटित होने से रोका जा सका। यही वजह है कि इस तरह के अभियान को आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदार को इसको लेकर निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...