भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर। अपराध नियंत्रण के साथ ही शराब और अवैध हथियार की तस्करी पर रोक के लिए जिले में सघन वाहन चेकिंग और रोको-टोको अभियान जारी रहेगा। एसएसपी हृदय कांत ने इसको लेकर सभी डीएसपी और थानेदार को निर्देश दिया है। चुनाव को देखते हुए अवैध शराब और हथियार की तस्करी होने की आशंका के बीच पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों को इस तरह का अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सभी थाना क्षेत्रों में अलग अलग जगहों पर समय बदलकर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...