भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर। मंगलवार को मतदान होना है। उस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस सख्ती कर रही है। शहरी और ग्रामीण इलाके में सघन चेकिंग और छापेमारी अभियान चल रहा है। सड़क पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी वाहन चेकिंग करते दिख रहे हैं। झारखंड और दूसरे जिलों से लगने वाली सीमा के पास विशेष नजर रखी जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। वाहनों की डिक्की जांच को अनिवार्य किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...