भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर। जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान के नेतृत्व में भागलपुर में लघु खनिज के अवैध परिवहन पर रोक के लिए छापामारी की जा रही है। झारखंड बॉर्डर के पास से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक को डुप्लीकेट चालान के साथ पकड़ा गया है। एनएच 80 पर हुई जांच में दो ट्रक पकड़ा गया है। जिसकी पड़ताल की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि चालान की जांच के बाद एफआईआर दर्ज करते हुए ट्रक को नजदीक के थाना के हवाले किया गया है। इस मामले की जानकारी मुख्यालय को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...