भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए लगेज स्कैनर लगाया गया है। यह आधुनिक स्कैनर उन्नत तकनीक से लैस है, जो सामान के अंदर छिपी हुई संदिग्ध वस्तुओं की पहचान आसानी से कर रहा है। इस स्कैनर के लगने से यात्रियों का सामान तेजी से स्कैन हो रहा है और सुरक्षा जांच में लगने वाला समय भी कम हो रहे है। यह कदम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...