भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर। बरारी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरी में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। उन घटनाओं में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस ने इसको लेकर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की है। नवगछिया के तेतरी के रहने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी के सामान भी बरामद किए गए। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...