भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर। जिले में चल रहे विशेष अभियान में पुलिस ने पिछले दो महीने में सैंकड़ों की संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने हजारों की संख्या में वारंट का भी निष्पादन किया है। गिरफ्तारी, इश्तेहार और कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया। चुनाव को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और वारंट के निष्पादन को लेकर पुलिस सख्ती कर रही है। पुलिस मुख्यालय ने भी इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...