भागलपुर, फरवरी 18 -- भागलपुर। सहकारिता विभाग इस वित्तीय वर्ष में भी धान की खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है। सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 50,731 मीट्रिक टन से 8,535 मीट्रिक टन कम खरीद की गई है। 15 फरवरी को अभियान की समाप्ति तक कुल 42,196.373 मीट्रिक टन ही खरीद की जा सकी है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में भागलपुर जिले में साल 2023-24 में धान की खरीद का लक्ष्य 65,123.37 टन था। हालांकि, इस लक्ष्य को हासिल करने में जिला नाकाम रहा था और सिर्फ 42,965.51 टन धान ही खरीदा गया। बीते वित्तीय साल के मुकाबले इस बार 769.24 एमटी कम धान की खरीद हो पाई है। इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि इस बार बाढ़ के कारण उत्पादन कम हुआ है। करीब डेढ़ लाख एमटी धान की कम पैदावार होने से उत्पादन प्रभावित हुआ। जिस कारण पैक्स तक किसानों की...