भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर। भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए जिलाधिकारी ने सोमवार से गुरुवार तक कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाई है। इसलिए सोमवार से खुलने वाले कई स्कूलों में सिर्फ आठवीं से ऊपर के बच्चे ही गए। इसका असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा। पीक आवर में कम भीड़ सड़कों पर दिखी। बता दें कि रविवार देर शाम डीएम ने आदेश जारी कर कहा था कि वर्तमान में मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं जिले में अधिक तापमान के साथ-साथ भीषण गर्मी एवं लू के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...