भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर : रोको-टोको अभियान में संदिग्धों से हुई पूछताछ भागलपुर। शहरी क्षेत्र में पुलिस ने रोको-टोको अभियान के दौरान संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ की। एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ की। इसके अलावा वाहनों की भी सघन जांच की गई। दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर चालक से वाहन से संबंधित जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा गया और डिक्की की भी जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...