भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर। रेलवे स्टेशन और यार्ड की सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है। इस मामले को लगातार रेलवे के वरीय अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा में किसी भी तरह के कोताही नहीं बरतने का दिशा - निर्देश दिए गए हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि स्टेशन और यार्ड में सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है। स्टेशन परिसर में संदिग्ध लोगों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। यार्ड और प्लेटफार्म पर गश्त करवाया जा रहा है। कई चरण में आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा को लेकर जीआरपी से भी मदद ली जा रही है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम कॉर्डिनेशन कर सुरक्षा को लेकर विशेष घ्यान रखें जा रहें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...