भागलपुर, मई 16 -- भागलपुर। रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह और सचिव आलोक कुमार शुक्रवार को समीक्षा भवन में भागलपुर और बांका के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आईजी विवेक कुमार, भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, बांका के डीएम अंशुल कुमार, एसएसपी हृदयकांत, बांका के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि रेरा का नियम है कि 500 वर्गफीट क्षेत्र में यदि कॉमर्शियल मकान बनाए गए हैं या आठ अपार्टमेंट बना है तो उसे रेरा में निबंधित होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर ऐसे बिल्डरों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...