भागलपुर, मार्च 20 -- भागलपुर। राष्ट्रीय सिख संगत का जत्था ट्रेन से भागलपुर के रास्ते पटना साहिब स्थित हरमंदिर तख्त का दर्शन करने जा रही है। इस जत्थे का भागलपुर में गुरुद्वारा समिति एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों ने स्टेशन पर स्वागत किया। सदस्यों ने बताया कि हरेक बार जत्थे को भोजन देने का काम समिति द्वारा किया जाता है। पिछले 20 सालों से ऐसा होता रहा है। सदस्यों ने गुरुवार को इन लोगों का अभिनंदन और स्वागत करते हुए विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...