भागलपुर, जून 5 -- भागलपुर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती के निरीक्षण के लिए वरीय अधिकारी निकलेंगे। एसएसपी हृदय कांत ने इसको लेकर निर्देश दिया है। गश्ती निरीक्षण की जिम्मेदारी सभी डीएसपी को दी गई है। अलग अलग डीएसपी को रात्रि गश्ती की जांच में निकलने को कहा गया है। लापरवाही और सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों की रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपी जाएगी और उसी के आधार पर कार्रवाई और पुरस्कृत भी किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने भी गश्ती को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...