भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर। पुलिस की रात्रि गश्ती की जांच में वरीय अधिकारी निकले। रविवार की देर रात एसपी सिटी शुभांक मिश्रा गश्ती की जांच के लिए निकले। उन्होंने शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गश्ती की जांच की। इसके साथ ही डायल 112 का भी उन्होंने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने गश्ती में लापरवाही करने वालों को चेताया जबकि बेहतर कार्य करने वाले की सराहना भी की। गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गश्ती के निरीक्षण के लिए वरीय अधिकारी फिल्ड में निकल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...