भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर। तातारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक रवि की मौत का कारण पता करने में पुलिस को समय लग सकता है। रवि का शव 16 जून की रात बरारी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था। मृतक की मां ने बेटे के ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी डूबने से मौत बताई गई है। पुलिस ने विसरा जांच के लिए भेजा है। विसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...