भागलपुर, फरवरी 21 -- भागलपुर। प्रधानमंत्री की सभा में सुरक्षा ड्यूटी को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों से पुलिस पदाधिकारी और जवान रविवार को भागलपुर पहुंच जाएंगे। रविवार की सुबह उनके पहुंचने के बाद सोमवार को पीएम सभा में ड्यूटी को लेकर उन्हें ब्रीफ किया जाएगा। राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग चार सौ पुलिस पदाधिकारी और डेढ़ हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति भागलपुर में रहेगी। जिले में पदस्थापित डेढ़ हजार जवान और तीन सौ पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति पीएम सभा में रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...