भागलपुर, मार्च 17 -- भागलपुर : योजना की राशि उपलब्ध, टेंडर नहीं होने से अटके विकास कार्य भागलपुर, वरीय संवाददाता पिछले दिनों हुई नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर के विकास को लेकर कई योजनाओं में राशि की वृद्धि की गई है। हालांकि शहर में सड़क, प्याऊ समेत अन्य कई योजनाओं के लिए निगम को विभाग की ओर से राशि उपलब्ध है। बाजवूद इसके इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम अबतक नहीं उठाए जा सके हैं। इस बाबत निगम अधिकारियों का कहना है कि सिंगल निविदा होने के कारण योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी हो रही है। जल्द ही इसको लेकर फिर से निविदा निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...