भागलपुर, मई 4 -- भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर नगर निगम की ओर से लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन तथा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने में जुटा हुआ है। यह अभियान लगातार मनाली चौक से लेकर तिलकामांझी, तिलकामांझी चौक से लेकर जीरोमाइल चौक तक और फिर जीरोमाइल चौक से पटल बाबू रोड होते हुए स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...